ISCPress

झामुमो ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को दिया समर्थन

रांची: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। झामुमो ने ये एलान किया है कि वो बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी और टीएमसी का समर्थन करेगी। झामुमो ने यह फैसला टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर लिया है। इस बात की घोषणा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झामुमो द्वारा ये निर्णय पश्चिम बंगाल में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए लिया गया है। हमारी पार्टी बंगाल चुनाव नहीं लड़ेगी और टीएमसी का समर्थन करेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते जिससे भाजपा को चुनावों में फायदा हो।

ग़ौरतलब है कि ममता बनर्जी ने एक पत्र लिखकर और फोन पर हेमंत सोरेन से समर्थन मांगा था। ममता बनर्जी के अनुरोध पर पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया।

याद रहे कि अभी हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रांची में एक रैली की थी। इस बीच, उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूरे विपक्ष से अपील की थी। वह इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलना चाहते थे, लेकिन दिल्ली दौरे के कारण मुख्यमंत्री से मुलाक़ात नहीं हो पाई थी ।

इससे पहले, झामुमो ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने और कई सीटों के लिए उम्मीदवार उतारने के अपने इरादे ज़ाहिर किये थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झाड़ग्राम में एक रैली को संबोधित किया था, लेकिन ममता बनर्जी के अनुरोध पर, पार्टी ने अपना विचार बदल दिया और घोषणा की कि वह बंगाल चुनाव नहीं लड़ेगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version