बीजेपी के नोटिस पर जयंत सिन्हा का जवाब, बैलेट पेपर से दिया वोट

बीजेपी के नोटिस पर जयंत सिन्हा का जवाब, बैलेट पेपर से दिया वोट

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग सीट से सांसद जयंत सिन्हा ने राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू के नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से दिये गये जवाब में कहा है कि वह वह व्यक्तिगत कारणों से विदेश में थे। इस कारण मैंने पोस्टल वैलेट की मदद से अपना वोट दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वे क्यों नहीं पार्टी की चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लिया। वे आदित्य साहू को लिखे गये पत्र में कहते हैं कि आप निश्चित रूप से इसके लिए मुझसे संपर्क कर सकते थे।

निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब तय समय में दे दिया है। उन्होंने बुधवार (22 मई) को राज्य के महासचिव आदित्य साहू को दो पन्नों की चिट्ठी लिखी और उसे X हैंडल से शेयर भी किया। जयंत ने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस पाकर ‘आश्चर्यचकित’ हैं, जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्होंने मौजूदा लोकसभा चुनाव में मतदान क्यों नहीं किया और चुनाव प्रचार में हिस्सा क्यों नहीं लिया?

पूर्व मंत्री जयंत सिन्हा ने चिट्ठी में लिखा कि आपका (झारखंड महासचिव आदित्य साहू) पत्र पाकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ और पता चला कि आपने इसे मीडिया में भी जारी किया है। आरोप लगाया गया कि जब से मनीष जयसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है, तब से मैंने संगठनात्मक कार्य और चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया। ये सच नहीं है। सिन्हा ने कहा कि उन्हें किसी भी पार्टी कार्यक्रम, रैलियों या संगठनात्मक बैठकों के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

दरअसल दो दिन पहले झारखंड से राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू ने जयंत सिन्हा को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब मनीष जयसवाल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया तब से आप संगठन के कार्यों या चुनाव प्रचार में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यहां तक कि आपने वोट तक नहीं डाला। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई। इसके लिए उन्हें दो दिन के अंदर में जवाब देने को कहा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles