ताजमहल पर जयपुर के पूर्व राज परिवार का दावा

ताजमहल पर जयपुर के पूर्व राज परिवार का दावा

दुनिया का सातवां अजूबा कहलाने वाला मुग़ल महारानी मुमताज़ महल का मक़बरा ताजमहल इन दिनों मिडिया की सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। ताजमहल पर कट्टर दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से लगातरा भ्रामक दावों के बाद अब जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और भाजपा की संसद की ओर से भी हास्यपद दावा किया गया है।

ताजमहल को अपनी प्रॉपर्टी बताते हुए रॉयल फैमिली की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उस जगह पर हमारा महल था और इसके दस्तावेज़ हमारे पास मौजूद हैं। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल पर तमाम दावों के बीच जयपुर रॉयल फैमिली ने दावा किया है कि ताजमहल उनकी प्रॉपर्टी है।

दीया कुमारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं, जो बताते हैं कि पहले ताजमहल जयपुर के पुराने राजपरिवार का पैलेस हुआ करता था, जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। ये अच्छी बात है कि किसी ने ताजमहल के दरवाजे खोलने को लेकर अपील की है, इससे सच सामने आएगा। हम भी अभी मामले को एग्जामिन कर रहे हैं।

भाजपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि जब शाहजहां ने जयपुर परिवार का वह पैलेस और जमीन ली तो परिवार उसका विरोध नहीं कर सका, क्योंकि तब उसका शासन था।

बता दें कि बाबरी मस्जिद विवाद के दौरान जब राम के वंशज को लेकर मुद्दा उठा तब भी जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से दावा किया गया था कि वह राम के वंशज हैं। इसके लिए वे कोर्ट में भी गवाही देने को तैयार हैं।

ताज महल पर अपनने परिवार का मालिकाना हक़ जताते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि आज भी कोई सरकार किसी जमीन को एक्वायर करती है तो उसके बदले में मुआवजा देती है। मैंने सुना है कि उसके बदले में कोई मुआवजा दिया, लेकिन उस समय ऐसा कोई कानून नहीं था कि उसके खिलाफ अपील कर सकते थे या उसके विरोध में कुछ कर सकते थे। अब अच्छा है किसी ने आवाज उठाई और कोर्ट में याचिका दायर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles