Site icon ISCPress

छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवान लगा रहे पाठशाला,बच्चो को दे रहे हैं कोचिंग

छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवान लगा रहे पाठशाला,बच्चो को दे रहे हैं कोचिंग

वामपंथ उग्रवाद से लड़ने के लिए आईटीबीपी को 2009 से छत्तीसगढ़ में तैनात किया गया है। बल ने पिछले वर्षों में कई सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

वामपंथ उग्रवाद से लड़ने के अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ITBP ने छत्तीसगढ़ में सुदूर इलाकों के स्कूली छात्रों के लिए कोचिंग की शुरुआत की  है। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के सुदूर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा में जवान योगदान दे रहे हैं। जिले के मुंजमेटा, फरसागांव, झारा और धौडाई गांव में कई जगहों पर ITBP के 29वीं बटालियन के जवान करीब 200 छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।

पर्वतीय प्रशिक्षित बल आईटीबीपी के जवान छात्रों को एकलव्य और नवोदय स्कूलों में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने की तैयारियों में मदद कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से लगभग 200 स्थानीय आदिवासी छात्रों को कोचिंग प्रदान की जा रही है। इन क्षेत्रों के लोग इन कोचिंग कक्षाओं में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। आईटीबीपी इन छात्रों को जरूरत पड़ने पर अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करा रही है।

गौरतलब है कि वामपंथ उग्रवाद से लड़ने के लिए आईटीबीपी को 2009 से छत्तीसगढ़ में तैनात किया गया है। बल ने पिछले वर्षों में कई सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आईटीबीपी ने छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में तीरंदाजी, हॉकी, जूडो और एथलेटिक्स में सैकड़ों स्थानीय छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

Exit mobile version