ईरान का आग्रह, हमारी खरीदी हुई वैक्सीन जल्दी भेजे भारत

ईरान (Iran) ने भारत से सरकार से अनुरोध किया है कि वो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कम से कम 3.75 लाख खुराकें जल्दी से तेहरान भेजें, जो ईरान ने भारत से खरीदी है और उनका भुगतान भी कर दिया गया है।

बता दें कि ईरानी विदेश मंत्रालय के अनुसार 11 मार्च को 1.25 लाख कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तेहरान पहुंची गयी थी जिसके अगले दिन ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आने वाले सप्ताह में 3.75 लाख कोरोना वैक्सीन भी तेहरान पहुंच जाएगी बता दें कि बाक़ी बची कोरोना वैक्सीन को मार्च के मध्य तक भेजना तय था लेकिन उसको अभी तक नहीं भेजा गया है।

भारत से कोरोना वैक्सीन की खरीद पर मीडिया के सवालों के जवाब में ईरानी सरकार ने कहा था कि हमें ख़ुशी है कि 125,000 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप हमको मिल चुकी है। साथ ही ईरानी सरकार का कहना था कि ईरान और भारत के रिश्ते बहुत पुराने है इस समय दोनों ही देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं और हमने भारत से अनुरोध किया है कि वो बाक़ी बची कोरोना वैक्सीन को भेजने में तेजी लाए।

मनी कंट्रोल डाट कॉम के अनुसार भारत ने ईरान को आश्वासन दिया है कि वो बाक़ी बची कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द ईरान रवाना करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles