Site icon ISCPress

84 से अधिक देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है भारत : सरकार

नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को पिछले पांच वर्षों के दौरान निर्यात किए गए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों का विवरण साझा किया।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार नाइक ने बताया कि आज के समय में भारत रक्षा वस्तुओं को 84 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा हैं उन देशो के नाम पूछे जाने पर नाइक ने कहा कि रणनीतिक कारण की वजह से उन देशों के नाम हम नहीं बता सकते हैं हमारा नाम छिपाने का मतलब काम को छिपाना नहीं है। अगर रणनीतिक कारन न होता तो हम अभी उन देशों का नाम बता देते।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत से निर्यात किए जाने वाले महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों में सिम्युलेटर, आंसू गैस लॉन्चर, टारपीडो लोडिंग मैकेनिज्म, अलार्म मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल,नाइट विजन मोनोकुलर व बाइनाकुलर, हल्के टारपीडो व फायर कंट्रोल सिस्टम और बख्तरबंद वाहन वाहन आदि शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले छह वर्षों में रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए गए हैं और कुछ क़दम भी उठाए गए हैं, जिसमें विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण, और प्रौद्योगिकियां (SCOMET) शामिल हैं, जो आबादी के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) है।

 

Exit mobile version