अगर केजरीवाल और सोरेन, प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने का एलान कर दें पूरा मामला खत्म हो जाएगा: राउत

अगर केजरीवाल और सोरेन, प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने का एलान कर दें पूरा मामला खत्म हो जाएगा: राउत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात कर लें और कह दें कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। पूरा मामला यहीं खत्म हो जाएगा। दोनों सीएम वाशिंग मशीन में जाएंगे और क्लीन होकर बाहर आ जाएंगे।

संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ही देखिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार, हसन मुशरिफ इनके खिलाफ इनके ही लोग आरोप लगाते हैं लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद इनकी फाइलें बंद हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शिवसेना के 10 एमपी और विधायक हैं, जिनके खिलाफ ED का वारंट था लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद कहां गया वो सब वारंट।

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की कार्यवाही पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन के जो नेता हैं, उनके ऊपर दबाव डालने का काम चल रहा है। चाहे महाराष्ट्र हो या दिल्ली या फिर झारखंड हो गठबंधन के नेताओं को गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी में शामिल होने पर सभी नेता धुल जाएंगे।

संजय राउत ने कहा INDIA गठबंधन के सभी नेता अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। संजय राउत ने कहा उद्धव ठाकरे की नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से बात हो गई है और कई प्रमुख नेताओं से बातचीत शुरू है। जल्द ही हम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे और इस पर बात करेंगे। दो दिनो में फैसला हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles