अगर किसी ने संविधान बदलने की कोशिश की तो जनता आंख निकाल लेगी: लालू प्रसाद

अगर किसी ने संविधान बदलने की कोशिश की तो जनता आंख निकाल लेगी: लालू प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा में काफी घबराहट है। ये लोग 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं। इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबा साहेब अंबेडकर का बनाया गया संविधान है। जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी।

भाजपा के कई नेता हाल के दिनों में संविधान बदलने की बात कह चुके हैं। इसको लेकर सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है। लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार इनके (भाजप) नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है। इसे बदलने की कोशिश करने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी।

बता दें कि कल यूपी के फैजाबाद से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा था कि सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है, लेकिन संविधान बदलने या संशोधन करने के लिए दो तिहाई सीटों की जरूरत होती है। लालू यादव ने कहा कि जो भाजपा नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं उनके खिलाफ पीएम मोदी कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? लालू यादव ने कहा कि देश की जनता इन्हें पहचान गई है।

लालू प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि सरकार को 400 पार इसलिए सीट चाहिए ताकि संविधान में बदलाव किया जा सके। बता दें कि उत्तरा कन्नड के बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने कहा था कि अगर 400 प्लस सीटें मिली तो उनकी पार्टी संविधान बदल देगी। जानकारी दे दें कि बीजेपी आधिकारिक तौर भी इस दावे को खारिज कर चुकी है। उनका कहना है कि किसी भी हालत में संविधान में बदलाव नहीं होगा।

इधर, पिता के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles