हिजाब विवाद: कल आएगा हाई कोर्ट का फैसला, स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

हिजाब विवाद: कल आएगा हाई कोर्ट का फैसला, स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

कर्नाटक के स्कूल और कॉलेज में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच कल कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसला आने की संभावना है। राजधानी बेंगलुरु में प्रशासन की ओर से 21 मार्च तक कई तरह के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है।

बता दें कि कर्नाटक राज्य में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगाए जाने के विरोध में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय की छात्राओं की मांग है कि हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को तुरंत हटाना चाहिए यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है। राज्य में जारी हिजाब विवाद को लेकर मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में विचाराधीन है जिस पर कल फैसला आने की उम्मीद है।

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के अनुसार 15 मार्च से 21 मार्च तक बेंगलुरु में सार्वजनिक स्थानों पर सभी प्रकार की सभाएं, विरोध प्रदर्शन, समारोह आंदोलन आदि पर प्रतिबंध लगा रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी 8 मार्च तक राज्य में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। प्रशासन के आदेश के अनुसार बेंगलुरु में शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन, आंदोलन, सभाएं एवं अन्य शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर पाबंदी लगी रहेगी। यह रोक कल से शुरू होकर 21 मार्च तक इसी प्रकार जारी रहेगी। प्रशासन ने शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं राज्य के शिमोगा में कल से सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। शिमोगा के एसपी ने बताया कि जिले में 21 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी। केएसआरपी की 8 कंपनियां, जिला सशस्त्र रिजर्व की 6 कंपनियां, आरएएफ की 1 कंपनी को शिमोगा में तैनात किया गया है।

हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आए उडुपी में भी कल सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से कल हिजाब विवाद के फैसले के मद्देनजर कलाबुर्गी जिले में भी आज शाम 8:00 बजे से ही 19 मार्च की सुबह 6:00 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले के सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। हिजाब विवाद मामले पर सुनवाई पूरी कर चुकी कर्नाटक हाईकोर्ट मंगलवार को इस मुद्दे पर फैसला सुना सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles