शुभमन गिल, विलियम्सन की कप्तानी में खेलते तो उन्हें सीखने को काफी कुछ मिलता: डिविलियर्स 

शुभमन गिल, विलियम्सन की कप्तानी में खेलते तो उन्हें सीखने को काफी कुछ मिलता: डिविलियर्स 

वर्ल्ड कप 2023 का दुख अभी खत्म हो ही रहा था कि क्रिकेट फैन्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से उथल पुथल की खबरें आने लगीं।19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी थी, ये सब फाइनल हो गया है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी कहानी शुभमन गिल से जुड़ी आई है।

हर किसी की नज़रें हार्दिक पंड्या की ट्रेडिंग पर थीं लेकिन इन सबके बीच शुभमन गिल के लिए एक बड़ा मौका आया है वो भी आईपीएल में टीम की कप्तानी का। गुजरात टाइटंस को आईपीएल में आए अभी 2 साल हुए हैं। दोनों साल टीम की कमान हार्दिक पंड्या ने संभाली थी। पंड्या ने कप्तानी में डेब्यू करते हुए पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बनाया था। हार्दिक पंड्या अब ट्रेड के तहत मुंबई इंडियंस लौट गए हैं जहां वह इससे पहले कई साल बिता चुके हैं। पांड्या के मुंबई जाने के बाद गुजरात टाइटंस में कप्तानी के कई विकल्प थे।

गुजरात ने केन विलियम्सन और राशिद खान को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रीटेन किया है। लेकिन फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान गिल के हाथों में सौंपी है। 24 साल के शुभमन गिल पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में थे, वनडे में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे. टी-20 फॉर्मेट में भी शुभमन गिल ने बेहतर बल्लेबाज़ी की, ऐसे में एक तरह से देखा जा सकता है कि उन्हें बेहतर फॉर्म का इनाम मिला है. लेकिन क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसपर अलग राय रखी है, उनका मानना है कि शुभमन गिल के लिए चीज़ें काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।

कई दिग्गजों का कहना है कि गिल को जल्दी कप्तान बनाया जाना फ्रेंचाइजी की ओर से अच्छा फैसला है लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इसपर सवाल उठाए हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मनना है कि गिल को फ्रेंचाइजी ने जल्दी कप्तान बना दिया है और उन्हें इस युवा को कुछ और दिन तक बतौर खिलाड़ी खेलते रहना चाहिए था।

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, गिल यदि किसी और की कप्तानी में खेलते तो वह काफी कुछ उससे सीखते। जब केन विलियम्सन को रीटेन किया गया तो मुझे लगा कि यह बेहतरीन मौका है कि किसी अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी दी जाए। शुभमन गिल को इंडियन क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिलता और एक और आईपीएल सीजन में बेहतर करने का मौका होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles