ISCPress

ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट आज नहीं होगी दाखिल, कोर्ट से की और समय की माँग

ज्ञानवापी मस्जिद की तस्वीर में प्रार्थना क्षेत्र और वुज़ू क्षेत्र दिखाया गया है। हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि वुज़ू क्षेत्र में शिवलिंग पाया गया था

ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट आज नहीं होगी दाखिल, कोर्ट से की और समय की माँग

अदालत के आदेश के अनुसार 14 से16  मई के बीच सुबह 8  बजे से दोपहर 12 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य किया गया। 17 मई को सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी लेकिन इसके लिए हम अदालत से समय की मांग की है।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों तक सर्वे करने वाले पैनल में शामिल रहे एडवोकेट कमिश्नर ने कहा है कि आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगे। एडवोकेट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग अलग-अलग रिपोर्ट दाख़िल नहीं करेंगे बल्कि तीनों लोग मिलकर एक रिपोर्ट दाखिल करेंगे। इसके लिए कोर्ट से सोमवार तक समय मांग सकते हैं।इससे पहले वाराणसी की अदालत ने एडवोकेट कमिशनर से 17 मई को सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

सिंह ने कहा कि अदालत के आदेश के अनुसार,14  से16  मई के बीच सुबह 8  बजे से दोपहर12  बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य किया गया।17 मई को सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी लेकिन इसके लिए हम अदालत से समय मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम आज यानी मंगलवार को अदालत में रिपोर्ट नहीं जमा कर रहे हैं क्योंकि यह अभी पुरी तरह से तैयार नहीं है। अदालत जो भी समय देगी हम उसमें रिपोर्ट पेश करेंगे।

सोमवार16  मई को ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे और आखिरी दिन हुए सर्वे में हिन्दू पक्ष द्वारा दावा किया गया है कि मस्जिद परिसर के अंदर कुएं से शिवलिंग मिला है। इस पर निचली अदालत ने जिला प्रशासन को उस स्थान को सील करने का निर्देश दिया है जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है।

 

Exit mobile version