हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी की गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय की मसाला बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। जिसमें पता चला कि यहां गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब की मदद से नकली मसाले तैयार किए जा रहे थे।

पुलिस ने मौके से मौके से 300 किलो नकली मसाला ज़ब्त करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है और फैक्ट्री मालिक अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर लिया है।

नकली मसाले बनाने की ये फैक्ट्री शहर के नवीपुर इलाके में चल रही थी। पुलिस को इस फैक्ट्री के बारे में पता चला उसने मंगलवार को अचानक यहां छापा मार दिया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके से लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी समेत कई अन्य मसाले मिले। इन मसालों को गधे की लीद, तेजाब, नकली रंग जैसी चीजों के जरिए तैयार किया जा रहा था।

पुलिस को मौके पर विभिन्न ब्रांड के करीब 1000 खाली पैकेट और भरे हुए मसालों के करीब 100 पैकेट मिले।

जब फैक्टरी मालिक अनूप वार्ष्णेय से इन ब्रांडों के लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे गए तो मौके पर वह कोई भी लाइसेंस संबंधी कागज पेश नहीं कर सके।

जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया और अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अनूप वार्ष्णेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी का सह मंडल प्रभारी है।

जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि स्थानीय ब्रांडों के नाम पर 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसाले ज़ब्त किए गए हैं।

छापे के दौरान नकली मसालों को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामग्री बरामद की गई है, जिनमें गधे का गोबर, भूसा, अखाद्य रंग और एसिड से भरे ड्रम शामिल हैं।

सोर्स: बोलता हिन्दुस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 2 =

Hot Topics

Related Articles