सरकार हमें सड़क पर उतरने पर मजबूर ना करें: साक्षी मलिक

सरकार हमें सड़क पर उतरने पर मजबूर ना करें: साक्षी मलिक

किसानों का आंदोलन बढ़ता देखकर, पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया है। इसी बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाए आरोपों को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने वीडियो शेयर कर केन्द्र सरकार को धमकी देते हुए कहा कि, सरकार हमें सड़क पर उतरने पर मजबूर ना करें।

पहलवान साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होने वीडियो में कहा की, “हमें कल पता चला कि संजय सिंह ने निलंबन हटवाने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू के साथ कुछ सेटिंग की थी। बृजभूषण और संजय सिंह ने यह दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वे कानून से ऊपर हैं। स्पोर्टस मिनिस्टर से जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम आपको बताएंगे कि हम क्या करेंगे।”

साक्षी मलिक के साथ-साथ बजरंग पूनिया ने भी उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर करण भूषण शरण सिंह को नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के जरिए कुश्ती महासंघ के सस्पेंशन को हटा दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर से संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करने लगे हैं। संजय सिंह को बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ बृजभूषण सिंह का करीबी माना जाता है।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि अगर बृजभूषण के सहयोगियों को कुश्ती महासंघ चलाने की इजाजत दी जाती है, तो वह एक बार फिर से सड़क पर उतरने वाली हैं। साक्षी मलिक ने कहा, ‘हमें कल पता चला कि संजय सिंह ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से कुछ सेटिंग की है और सस्पेंशन हटवा लिया है। मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं बृजभूषण और उनके लोगों को फेडरेशन चलाने और महिला पहलवानों को परेशान नहीं करने दूंगा।

आपको बता दें कि साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया, महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में पूर्व डब्ल्यूएफआई के कार्यकारी और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक साल से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होने बुधवार को डब्ल्यूएफआई के वर्तमान कार्यकारी संजय सिंह पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से उनका निलंबन हटवाने का आरोप लगाया है। दोनो पहलवानों ने केन्द्रीय सरकार को अपना विरोध फिर से शुरू करने की चेतावनी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles