देश में बढ़ता ओमिक्रॉन का खतरा, सरकार ले सकती है बड़ा एक्शन

देश में बढ़ता ओमिक्रॉन का खतरा, सरकार ले सकती है बड़ा एक्शन भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार एक बार फिर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा सकती है ।

ओमिक्रॉन पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है । सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की पुष्टि हो चुकी है अतः केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की थी।

सत्येंद्र जैन का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगाने से ओमिक्रॉन को फैलने से रोका जा सकता है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस नए वेरिएंट में यह देखने को आया है इस को आसानी से स्कैन नही किया जा सकता है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से देश में आने वाले यात्रियों के माध्यम से ओमिक्रॉन के ज्यादा केस देश में प्रवेश कर सकते हैं ।

देशभर में पाए जाने वाले ओमिक्रॉन के मामलों में अधिकतर लोग हाई रिस्क वाले देशों से आए हैं । अतः केंद्र सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना होगा ।

बता दें कि केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चीन, इंग्लैंड, बोत्सवाना, सिंगापुर, हॉंगकांग और इसराइल समेत कई यूरोपीय देशों को रिस्क वाले देशों में रखा है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में ओमीक्रॉन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है । दुनिया भर के कई देशों ने ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए अपने देश की सीमाओं को सील कर दिया है तथा प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ।

याद रहे कि एक बार फिर कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles