गोवा: राकांपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही गठबंधन की बात,

गोवा: राकांपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही गठबंधन की बात,

राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार ने कहा कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए राकांपा और तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन की बातचीत चल रही है लेकिन अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है

शरद पवार ने कहा कि समय आ गया है और गोवा की जनता भी बदलाव चाह रही है उन्होंने ये भी कहा कि: ‘तृणमूल, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चर्चा हो रही है. हमने सीटों को लेकर अपनी पसंद दी है. इस बारे में फैसला जल्‍द ही सामने आएगा. ‘ गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं.

पवार ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि हम सपा और छोटी पार्टियों से चर्चा के बाद कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. पवार ने कहा, ‘यूपी में मैं और अखिलेश यादव साथ प्रचार करेंगे.’ इस बीच, आज यूपी से राज्‍यसभा में कांग्रेस के सांसद रहे सिराज मेंहदी ने एनसीपी की सदस्‍यता ग्रहण की. हालांकि कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि उसकी गोवा में गठबंधन के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनजी की पार्टी (NCP) से चर्चा चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles