ISCPress

MSP कानून समेत कई मांगों को लेकर अमृतसर में किसानों का तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन जारी

MSP कानून समेत कई मांगों को लेकर अमृतसर में किसानों का तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन जारी

पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं। किसान हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैध गारंटी और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

अमृतसर में किसान, देवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेल पटरी पर बैठे हुए हैं। इस प्रदर्शन में किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारती किसान यूनियन (भाकियू-क्रांतिकारी), भाकियू (एकता आजाद), आजाद किसान समिति दोआबा, भाकियू (बेहरामके), भाकियू (शहीद भगत सिंह) और भाकियू (छोटू राम) सहित कई किसान संगठन शामिल हैं।

किसानों की मांग में उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज, सभी फसलों पर एमएसपी के लिए वैध गारंटी और कर्ज माफी सहित अन्य मांगें शामिल हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में किसान रेलवे ट्रेक पर बैठे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। किसान अनपी मांग पर अड़े हुए हैं।

किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून को लागू करे। इसके इलाके अलावा किसानों का कहना है उनके हित में लंबे समय से कई उपाय लंबित हैं, उन्हें भी लागू किया जाए। वहीं, किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है।

दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में किसान धरना दे रहे हैं। वे गुरुवार से फिरोजपुर मंडल के 14 स्थानों और अंबाला मंडल के 4 स्थानों पर बैठे हैं, जिसके कारण ट्रेन संचालन बाधित है। उन्होंने बताया कि इन 3 दिनों के धरने के चलते 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 150 लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं।

Exit mobile version