पोस्टल बैलेट खोलने पर चुनाव आयोग ने तहसीलदार को किया सस्पेंड

पोस्टल बैलेट खोलने पर चुनाव आयोग ने तहसीलदार को किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रविवार 3 दिसंबर को आना है। इस दिन तय हो जाएगा की प्रदेश में भाजपा की सरकार ही रहेगी या फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। मगर, रिजल्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर शेयर किया है। इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बालाघाट का बताया जा रहा है।

पोस्टल बैलेट खोलने के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को सस्पेंड कर दिया है। बालाघाट में कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे थे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।

बैलेट ने पोस्टल बैलेट खोलने के मामले पर सख्त आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की और जांच में लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी की गलती सामने आई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी नोडल अधिकारी बनाए गए थे।

चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया ”प्रदेश कांग्रेस को बालाघाट से प्राप्त शिकायत में जानकारी प्राप्त हुई कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो भेजकर शिकायत प्रेषित की गई है।

इसमें कलेक्टर बालाघाट द्वारा बालाघाट जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट, ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट, मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से ट्रेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिए गए हैं।

पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है ”प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की” जानी चाहिए। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles