देश में बढ़ते कोरोना मामलों का ज़िम्मेदार चुनाव आयोग: मद्रास हाई कोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Covid-19) का ज़िम्मेदार चुनाव आयोग (Election Commission) को बताया है अदालत ने चुनाव आयोग से कहा: जब चुनाव की रैलियां हो रही थी तब आप लोग किस ग्रह पर थे ? अदालत ने कहा: आपकी संस्था देश में कोरोना की दूसरी लहर की ज़िम्मेदार है।

बता दें मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर चुनाव आयोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए उचित योजना नहीं बतानी है तो 2 मई को मतगणना रोक दी जाएगी।

हाई कोर्ट ने ने चुनाव आयोग को निर्देश देते हुए कहा कि वो हेल्थ सेक्रेटरी के साथ मिलकर मतगणना के दिन के लिए प्लान बनाएं जिसमे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए उचित योजना हो और उसको 30 अप्रैल तक अदालत के सामने पेश करें।

चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग से साफ़ साफ़ कहा है कि हमारे लिए लोगों के सार्वजनिक स्वास्थ्य का सबसे अधिक महत्व है और चिंताजनक बात तो ये है कि संवैधानिक अधिकारियों को कोविद-19 प्रोटोकॉल के बारे में याद दिलाना पड़ रहा है आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता की रक्षा और उसके अस्तित्व और सुरक्षा करना है इसलिए हमारा सबसे पहला काम यही है फिर इससे बाद सब कुछ आता है।

ग़ौरतलब है कि देश में हाल ही मैं पांच राज्यों के चुनाव हुए हैं बंगाल में अभी मतदान चल रहे हैं इन चुनावों में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्यों के नेताओ ने ताबड़ तोड़ रैलियां की हैं उन रैलियों से साफ़ नज़र आ रहा था कि उन रैलियों और चुनावी सभाओ में कोविड-19 के नियमों को तोड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles