भारत चीन तनाव घटाने की कवायद , दुशांबे में मिलेंगे विदेशमंत्री

भारत चीन तनाव घटाने की कवायद , दुशांबे में मिलेंगे दोनों देशों के विदेशमंत्री आज शाम भारत के विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर ताजिकिस्तान के दुशांबे में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के के साथ मुलाक़ात कर सकते हैं।

भारत चीन के बीच बीते 14 महीनों से जारी सीमा तनाव को सुलझाने के लिए माथा पच्ची जारी है ऐसे में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शरीक होने पहुंचे दोनों नेताओं की यह मुलाकात बहुत अहम् होने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार यह मुलाकात SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद शाम के वक्त होनी है। इससे पहले दोनों नेता एससीओ बैठक के दौरान साथ होंगे। वहीं दोनों नेता अफगानिस्तान पर बने एससीओ सम्पर्क समूह की मीटिंग में भी भाग लेंगे।

उम्मीद की जा रही है कि दुशांबे में होने वाली भारत-चीन विदेश मंत्रियों की इस बैठक से निकलने वाला संदेश दोनों मुल्कों के बीच प्रस्तावित 13वें दौर की सैन्य कमांडर स्तर बातचीत की दिशा और नतीजे भी प्रभावित करेगा।

द पोस्ट रीडर के अनुसार गलवान घाटी हादसे के एक साल बाद हो रही इस मुलाकात में भी भारत की ओर से इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि चीन बातचीत की मेज पर सीमा तनाव घटाने के अपने वादों को पूरा करे।

आपको बता दें कि लद्दाख में बीते साल मई से जारी सीमा तनाव के बीच यह दूसरा मौका होगा जब भारत और चीन के विदेश मंत्री आमने-सामने मुलाकात के लिए रूबरू होंगे। इससे पहले मॉस्को में SCO बैठक में जयशंकर और वांग यी की मुलाकात हुई थी।

बता दें कि भारत चीन के बीच बीते 14 महीनों से जारी सीमा तनाव को सुलझाने के लिए माथा पच्ची जारी है ऐसे में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शरीक होने पहुंचे दोनों नेताओं की यह मुलाकात बहुत अहम् होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles