ISCPress

आर्मी चॉपर क्रैश पर कुछ  देर में जानकारी देंगे रक्षा मंत्री

आर्मी चॉपर क्रैश पर कुछ  देर में जानकारी देंगे रक्षा मंत्री

सेना का एक हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया जिसमे भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS), जनरल बिपिन रावत, उनका स्‍टाफ और परिवार के सदस्‍य सहित 14 लोग सवार थे,साथ ही इस हेलीकॉप्टर में पांच क्रू मेंबर भी थे ।

बता दे कि भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा: कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ अपने परिवार के साथ इसमे सवार थे. आज सुबह ही रावत ने दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी.

ट्वीट में कहा गयाा है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है. ‘

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में आर्मी चॉपर क्रैश पर कुछ देर जानकारी देने वाले हैं. हालांकि उन्होंने इस मसले पर आर्मी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसकी जानकारी पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है.

बता दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) के MI-सीरीज के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के सदस्य सवार थे, जो तमिलनाडु के कुन्नूर में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक मिली ख़बर के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो बच गए हैं. उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है.

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा: “सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच का आदेश दिया गया है.”

Exit mobile version