कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हुई मौत, बुलाई गयी इमरजेंसी मीटिंग

राजस्थान के कोटा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के 20 घंटे बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार मृतक को बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ विभाग ने 15 डॉक्टरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। वहीं, 3 डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण सामने आएंगे। मृतक के परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।

मृतक बहादुर सिंह एक किसान थे। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पीएचसी बालूहेड़ा पर बहादुर सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। उन्हें डेढ़ बजे तक निगरानी में रखा गया था। उसके बाद वह घर वापस आ गए थे।

मृतक के भाई गोविंद सिंह ने बताया कि घर पर आने के बाद बुधवार शाम को उन्हें चक्कर आए। इसके बाद वह सो गए। सुबह 6 बजे उठे तो फिर चक्कर आने की शिकायत की। इसके बाद पेशाब करने गए और वापस आकर चाय पी। उसके बाद फिर चक्कर आए और गश खाकर गिर गए। उसके बाद उठे नहीं। परिजन उन्हें तुरंत कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई ने आरोप लगाया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हुई। जबकि पहले उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह ठीक थे।

मृतक के परिजनों के विपरीत कोरोना वैक्सीन मॉनिटरिंग प्रभारी डॉ. सौरभ शर्मा का कहना है कि मौत का कारण अगर वैक्सीन होती तो टीकाकरण के एक-दो घंटे के बीच असर होता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मृतक ने रात को खाना खाया है। सुबह चाय पीने के दौरान वो अचेत होकर गिरे हैं। ऐसे में हार्टअटैक से मौत होने की आशंका अधिक है। बुजुर्ग को किस कंपनी की वैक्सीन लगी थी। यह अभी स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles