कनाडा से भारत के खिलाफ आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रहीं: जयशंकर

कनाडा से भारत के खिलाफ आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रहीं: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में खालिस्तानी आतंक, उग्रवाद, हिंसा और अलगाववादी ताकतों को लेकर कनाडा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने संबंधित देश के राजनीतिक कारणों के कारण इन चीजों पर उदार होने को लेकर भी चिंता जाहिर की।

एस जयशंकर ने प्रत्यक्ष तौर पर कनाडा को घेरते हुए कहा कि पिछले कई साल में यहां पर हिंसा और उग्रवाद से रिलेटेड ऑर्गेनाइज क्राइम और हिंसा के मामले बढ़े हैं। अलगाववादी ताकतों और उग्रवाद के बारे में हम पुख्ता सूचनाओं के बाद मंथन कर रहे हैं। यहां के हालात बदल चुके हैं।

कनाडा में जो हो रहा है, उससे संबंधित लगभग कई जानकारियां कनाडा को भारत ने दी है। प्रत्यर्पण को लेकर कई बार रिक्वेस्ट की गई है। कनाडा से भारत के खिलाफ काफी आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। कई आतंकी यहां पर मौजूद हैं, जिनकी पहचान हो चुकी है। लेकिन इनको भारत को नहीं सौंपा जा रहा है।

भारतीय राजदूतों को धमकी देना, भारतीय दूतावासों पर हमला होना चिंता की बात है। ये सब यहां राजनीतिक कारणों से हो रहा है। जो हमारे लिए काफी चिंताजनक है। भारतीय दूतावासों पर हमले को कई बार ठीक बताया जाता है। कहा जाता है कि लोकतंत्र में ऐसा ही होता है।

जयशंकर ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों को लेकर भी कहा। उन्होंने भरोसा दिया कि अगर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में उनको कोई जानकारी कनाडा देगा तो वे उस पर एक्शन लेंगे। भारत की ऐसी कोई नीति नहीं रही है। अगर आपको कुछ मिला है तो हमें बताएं। हम इस पर बेझिझक विचार करेंगे। अभी तक निज्जर के मामले में कनाडा ने कोई सबूत भारत को नहीं दिया है।

भारत पहले ही ट्रूडो के दावे को बेतुका और प्रेरित बता चुका है। आरोपों के बाद भारत की ओर से कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया गया है। भारत की ओर से अपने नागरिकों को कनाडा में यात्रा को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई थी। जिसमें सावधानी बरतने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles