कोरोना फिर बना आफत, तीसरे दिन भी 21 हज़ार से अधिक केस

कोरोना फिर बना आफत, तीसरे दिन भी 21 हज़ार से अधिक केस

कोरोना को लेकर एक बार फिर डराने वाली स्थिति सामने आ रही है. देश भर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
शनिवार को देशभर में लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं.

देश भर में लगातार तीसरे दिन शनिवार को 21 हज़ार से अधिक केस सामने आये. बात करें सक्रिय केस की तो इस में 618 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,50,100 हो गए है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हुई है वहीँ दैनिक संक्रमण दर 4.46 फीसदी दर्ज की गई है.

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 21,411 नए मरीज़ मिले हैं, इस दौरान 20,726 लोग महामारी को माता देकर स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि देश भर में बीते तीन दिनों से रोज 21 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीँ पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 67 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कारण काल के गाल में समाने वाले 67 लोगों में से 32 केरल, सात पश्चिम बंगाल, छह महाराष्ट्र, तीन-तीन गुजरात और उत्तर प्रदेश, दो-दो असम, बिहार, झारखंड व मेघालय तथा एक-एक मरीज छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, मध्य प्रदेश, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम और तमिलनाडु के हैं.

कोरोना महामारी के कारण अब तक देश भर में कुल 5,25,997 लोग मारे गए हैं. महाराष्ट्र में इस महामारी के कारण 1,48,051 मौत, जबकि केरल में 70,366, कर्नाटक में 40,132, तमिलनाडु में 38,032, दिल्ली में 26,298, जबकि उत्तर प्रदेश में 23,559 और पश्चिम बंगाल में 21,307 लोगों की मौत हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles