बीएचयू छात्रा से गैंगरेप मामले में कांग्रेस का बीजेपी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन

बीएचयू छात्रा से गैंगरेप मामले में कांग्रेस का बीजेपी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कांग्रेसियों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने छात्रा के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों की झड़प भी हो गई। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आईआईटी बीएचयू कथित दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था।

मंगलवार को कांग्रेसी, पीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग की थी। मगर कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उन्हें करीब 200 मीटर पहले गोदौलिया चौराहा के पास रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सड़क पर ही बैठ गए।

अजय राय ने यूपी सरकार से पूछा कि गैंगरेप के आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों की झड़प भी हो गई। बता दें कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस लगभग दो महीने बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। वाराणसी के कुणाल पांडेय, सक्षम सिंह और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को शनिवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपी बीजेपी से जुड़े थे और बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारी थे। इन सभी आरोपियों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी, स्मृति ईरानी समेत बीजेपी के अनेक बड़े नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ही। सभी शीर्ष नेताओं ने चुप्पी सधी रखी है, और इस वॉयरल फोटो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद की है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि पर्याप्त सबूतों के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल किसी संतोष नाम के व्यक्ति की है, लेकिन कुणाल उसका इस्तेमाल करता था। तीनों बीजेपी नेताओं के खिलाफ लंका थाने की पुलिस एक सप्ताह में अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles