कांग्रेस ने मुरैना, खंवाडा, ग्वालियर, दादर-नगर हवेली के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया

कांग्रेस ने मुरैना, खंवाडा, ग्वालियर, दादर-नगर हवेली के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। भाजपाने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ग्वालियर, मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवारों की एक लिस्ट सामने आई है।

कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने उत्तर गोवा से रमाकांत खलाप, दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआटो फर्नांडिस को टिकट दिया है। वहीं, तीन मध्य प्रदेश की सीटों और एक दादरा और नगर हवेली सीट पर उम्मीदवार का नाम जारी किया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवर (नीटू) ग्वालियर से प्रवीन पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। वहीं नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। इसे न्याय पत्र नाम दिया गया है। ये मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया था। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए कई तरह के वादे किए हैं।

कांग्रेस अब तक अपने 14 लिस्ट में कुल 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने 14वीं लिस्ट आने से पहले तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे, शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles