मुख्यमंत्री का बेटा विदेश में पढ़ सकता है तो आदिवासी का क्यों नहीं: कन्हैया

मुख्यमंत्री का बेटा विदेश में पढ़ सकता है तो आदिवासी का क्यों नहीं: कन्हैया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रतिद्वंद्वी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रही हैं। ऐसा ही कुछ इंदौर में कांग्रेस की आदिवासी महापंचायत में देखने को मिला, जहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है।

कृष्णलीला का जिक्र करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, ‘भगवान कृष्ण ने कंस का वध किया था और कंस उनका मामा भी था। मेरा नाम भी कन्हैया है, गौरतलब है कि भगवान कृष्ण को कन्हैया कहा जाता था। यह कहकर कांग्रेस नेता ने सीधे तौर पर ‘मामा’ कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है।

कन्हैया कुमार ने कहा, ‘मामा का बेटा पढ़ने के लिए विदेश चला गया। उन्होंने कहा, ”इस राज्य में गरीबों के लिए कोई कॉलेज, विश्वविद्यालय या छात्रावास नहीं होगा। क्योंकि जब मुख्यमंत्री का बेटा विदेश पढ़ने जा रहा है तो वह आदिवासियों के लिए कॉलेज क्यों बनायेगा?

उन्होंने कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग 20 साल से सरकार चला रहे हैं लेकिन जब चुनाव में 20 महीने बचे तो इन्हें अपनी प्यारी बहनों की याद आई, और वह कह रहे हैं कि हम 2000 रुपये देंगे। कन्‍हैया कुमार कहते हैं, ‘आप 2000 रुपये रख लीजिए, जरा ये बता दीजिए कि सिलेंडर 1400 रुपये में क्‍यों मिल रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य को धोखा दे रहे हैं और लोग उनके खेल को समझ गये हैं।

कन्‍हैया कुमार ने आगे कहा, ‘आप अपनी सारी ताकत लगा दीजिए, लेकिन सच नहीं बदल सकते। अब लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। लोकतंत्र का मतलब है कि जैसे मुख्यमंत्री के बेटे का एक वोट होता है, वैसे ही आदिवासी के बच्चे का भी एक वोट होता है। अगर मुख्यमंत्री का बेटा विदेश पढ़ने जाता है तो वहां लोग टैक्स भी देते हैं, इसलिए आदिवासी बच्चों के लिए भी अच्छे स्कूल होने चाहिए। महिलाओं को सुरक्षा मिले, राज्य में अस्पताल हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles