मध्य प्रदेश में आज हो सकताी है मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

मध्य प्रदेश में आज हो सकताी है मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है, लेकिन पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सीएम पद के दो बड़े दावेदार पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद गुरुवार को भोपाल लौट आए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भोपाल पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद प्रदेश की सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, दिल्ली दौरे के दौरान प्रह्लाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से मुलाकात की, साथ ही भोपाल आने से पहले भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने के लिए भी पहुंचे।

छत्तीसगढ़ के बाद अब सभी की निगाहें मध्य प्रदेश और राजस्थान पर लगी हैं। मध्य प्रदेश में सोमवार, तो राजस्थान में मंगलवार को नए सीएम का पता चल जाएगा। एमपी के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहरलाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा विधायकों के साथ बैठक में से चर्चा करेंगे। बैठक शाम चार बजे होगी। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी।

इस बैठक में पर्यवेक्षक शामिल होंगे, पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच चुके हैं। सीएम हाउस जाकर शिवराज सिंह चौहान से पर्यवेक्षकों ने मुलाकात की है। वहीं इसी बीच प्रहलाद पटेल के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहलाद पटेल को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गी का बयान सामने आया है, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोई भी किसी भी देश में नहीं है पार्टी जिसे जिम्मेदारी देगी उसके पीछे सभी हो जाएंगे।

पार्टी की ओर से जारी किए गए आमंत्रण पत्र से विधायकों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि पार्टी का कोई भी विधायक अपने सहायक और सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में प्रवेश देने के लिए अनुरोध न करे। साथ ही बैठक से पहले मीडिया में बयान देने से बचने का भी अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles