केंद्र सरकार कुरान की आयतों में बदलाव के पक्ष में नहीं: शाहनवाज़

पटना के वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Waseem Rizvi)पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी हर उन इंसान के खिलाफ है जो किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान करते हैं बता दें कि वसीम रिज़वी ने कुरान की कुछ आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का कहना है कि वसीम रिज़वी इस तरह का बयान दिया और क़ुरान की आयतों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गए जिससे ये साबित होता है कि वो देश का माहौल खराब करना चाहते हैं।

द हिन्दू के अनुसार शाहनवाज़ हुसैन ने कहा मैं अपनी पार्टी कि तरफ से कह रहा हूँ कि और जो मैं कह रहा हूँ वही मेरी पार्टी का भी पक्ष है कि क़ुरान सहित किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में बेतुकी बातें कहना निंदनीय है और भाजपा उन लोगों के खिलाफ है जो किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान करते हैं। साथ ही शाहनवाज़ ने ये भी कहा कि भाजपा क़ुरान या किसी भी अन्य धार्मिक ग्रंथों में किसी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं है।

बता दें कि हुसैन ने कहा कि भाजपा वसीम रिजवी के विचारों को स्वीकार नहीं करती है क्योंकि उसके क़ुरान के बारे में विचार मुसलमानों की भावनाओं को आहत करते हैं और हमारी पार्टी का पक्ष यही है कि अगर किसी के विचार किसी दूसरे की धार्मिक भावनाओ को आहत करे तो हम और हमारी पार्टी उसकी कड़ी निंदा करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles