केंद्र सरकार को समझ नहीं आ रहा कि चीन से कैसे निबटा जाए: राहुल गाँधी

केंद्र सरकार को समझ नहीं आ रहा कि चीन से कैसे निबटा जाए: राहुल गाँधी

भारत में एक बार फिर चीन की सेना के घुसपैठ करने का मामला सामने आया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में चारडिंग नाला के करीब भारतीय हिस्से में अपने टेंट लगा दिए हैं।

अधिकारियों ने इन तंबुओं में रहने वाले लोगों को “तथाकथित नागरिक” बताते हुए कहा कि भारत की तरफ से उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया बावजूद इसके उनकी मौजूदगी बनी हुई है।

बता दें कि कि जिस जगह पर चीन के सैनिको ने अपने टेंट लगाए हैं वहां पर पहले भी भारत और चीन के सैनिकों का पहले भी सामना हुआ है ग़ौर तलब है कि इससे पहले 1990 के दशक में भारत-चीन ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप (JWG) ने बैठक करके दोनों पक्ष इस बात पर सहमत करवाया था कि डेमचोक और ट्रिग हाइट्स LAC पर विवादित बिंदु हैं साथ ही दोनों देशों की सहमति से दोनों के बीच नक्शों के आदान-प्रदान हुआ था

जिसके बाद LAC के 10 अलग अलग क्षेत्रों की धारणाओं को मान्यता दी गई थी। जिसमें समर लुंगपा, डेपसांग बुलगे, प्वाइंट 6556, चांग्लुंग नाला, कोंगका ला, पैंगोंग त्सो नॉर्थ बैंक, स्पंगगुर, माउंट सजुन, डमचेले और चुमार शामिल हैं।

चीनी सैनिकों द्वारा डेमचोक क्षेत्र में टेंट लगाने की घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज़ कसते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार को समझ नहीं आ रहा कि चीन से कैसे निबटा जाए। आज उनकी हरकतों को नज़रअंदाज़ करने से भविष्य में बड़ी मुश्किलें पैदा होंगी।

बता दें कि पहले भी राहुल गाँधी LAC विवाद और सीमा पर भारत और चीन के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके है

हालाँकि पिछले साल सीमा पर भारत और चीन के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को खत्म करने की कोशिश जारी है. इसके लिए अब तक 11 दौर की वार्ता भी हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles