मणिपुर में जातीय हिंसा से देश की छवि को नुकसान पहुंचा: कांग्रेस

मणिपुर में जातीय हिंसा से देश की छवि को नुकसान पहुंचा: कांग्रेस

क़रीब तीन महीने से हिंसा के शिकार मणिपुर को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुँचा। समझा जाता है कि प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार को सुझाव दे सकता है।

दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य में जातीय झड़पों ने भारत की छवि को नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने के लिए नहीं हैं, हम सभी को मणिपुर में संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करना होगा। यह प्रतिनिधिमंडल दो दिन तक राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेगा।

सवाल है कि आख़िर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों ने भी दिया है। जानिए दिल्ली से रवाना होने से पहले इन सांसदों ने क्या कहा। रिपोर्ट के अनुसार जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा, ‘हम मणिपुर के लोगों से मिलेंगे। राज्य कई महीनों से जल रहा है और वहां शांति बहाल करने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री मणिपुर को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं।’

वहीं राजद सांसद मनोज झा ने एएनआई से कहा, ‘मणिपुर को सुनने की ज़रूरत है… हम मणिपुर के लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं… हम सभी समुदायों के लोगों को सुनने की कोशिश करेंगे। यह हमारा एकमात्र उद्देश्य है।’

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ‘इस मुद्दे पर राजनीति न करें…अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद है मणिपुर में फिर से शांति और सौहार्द बहाल हो। वहां पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए और लोगों के पुनर्वास पर काम होना चाहिए। हम वहां इन मुद्दों को उठाएंगे। हम मणिपुर की राज्यपाल से मिलकर, उन्हें हालात की जानकारी देंगे।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। मणिपुर में जंग जैसा माहौल है। पूरी तरह से कानून व्यवस्था चौपट है। लेकिन… पीएम मोदी को मणिपुर में तनाव नहीं दिखता। उनको मणिपुर में सिर्फ सत्ता दिखती है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत का कहना है, ‘मणिपुर पिछले 75 दिनों से जल रहा है… राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और मौतों से देश की छवि ही खराब होगी। ऐसे में सरकार को कुछ कार्रवाई करनी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles