Site icon ISCPress

कैप्टेन बोले, सोनिया गाँधी ने कहा सॉरी अमरिंदर

कैप्टेन बोले, सोनिया गाँधी ने कहा सॉरी अमरिंदर पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कैप्टन ने अपने इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू पर जमकर हमला बोला है। कैप्टन ने सोनिया गांधी की एक फोन कॉल का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें फोन कॉल कर आई एम सॉरी अमरिंदर कहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने मुझे फोन किया मैं उस समय वहां पर नहीं था। मैंने वापस आकर अपना फोन देखा तो मुझे उनकी मिस कॉल आई थी।

मैंने सोनिया गांधी को कॉल की तो उन्होंने फोन उठाया। मैंने उनसे पूछा कि मैम य सीएलपी का क्या घटनाक्रम चल रहा है ? ऐसा रहा तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंग। मुझे लग रहा है कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के जवाब में सोनिया गाँधी ने कहा कि आप इस्तीफा दे सकते हैं। मैंने कहा ठीक है मैं दे दूंगा और फिर उन्होंने कहा सॉरी अमरिंदर । मैंने उनसे कहा कि दैट्स फाइन, दैट्स ओके।

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में कई लोगों के नाम चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के करीबी एवं पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम इस पद के लिए तय माना जा रहा है।

Exit mobile version