बसपा धन्नासेठों की मदद से नहीं, कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है: मायावती

बसपा धन्नासेठों की मदद से नहीं, कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सतना में कहा कि बसपा मध्य प्रदेश में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से चुनाव लड़ रही है। मायावती को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे धे। मैदान में खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी। दावा किया जा रहा है कि करीब 30 हजार कार्यकर्ता और जनता मौजूद थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धनी लोगों की मदद से नहीं बल्कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है, ताकि वह सर्वहित की बात कर सके। इसी के दम पर बसपा ने यूपी में चार बार सरकार बनाई।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा केंद और प्रदेश में अलग-अलग दलों की सत्ता रही है, लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीब-आदिवासियों, किसानों और छोटे व्यापारियों का विकास नहीं किया। मायावती ने कहा खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है।

कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने कभी भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया, यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है। यहां तक कि निजी क्षेत्र में सरकार आरक्षण पर ध्यान न देकर काम कर रही है। इससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी काफी नुकसान हो रहा है। मंडल कमीशन के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा हमने वीपी सिंह की सरकार मंडल कमीशन की सिफारिश लागू करने की शर्त पर समर्थन दिया था। वीपी सिंह ने हमारी बात मानी और मंडल कमीशन लागू कर बाबा साहेब को भारत रत्न दिया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को कहा कि हमारी पार्टी मप्र के चुनाव में पूरी ताकत, तैयारी और दमदारी से लड़ रही है। हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है। आपको किसी दल के बहकावे में नहीं आना है। हमारी पार्टी किसी चुनाव में कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती, क्योंकि हम करके दिखाने में विश्वास रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles