मोहब्बत का पुल टूटने से भारत के विचार बिखर जाएंगे: राहुल गाँधी

मोहब्बत का पुल टूटने से भारत के विचार बिखर जाएंगे: राहुल गाँधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के बीच संबंध और ‘पुल’ तोड़ने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इससे भारत का विचार बिखरकर टूटने वाला है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एक दिन के दौरे पर केरल पहुंचे हैं जहाँ पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से ये दावा करना अहंकार था कि केवल वह भारत को जानते हैं या समझते हैं और कोई नहीं, खासकर जब वह विभिन्न राज्यों और धर्मों के लोगों की संस्कृति, भाषा, जीवन शैली और समस्याएं के बारे में पता किए बिना दावे कर रहे थे।

केरल के मलप्पुरम जिले में एक डायलिसिस केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं है, ये यहां रहने वाले लोगों से है और उनके एक-दूसरे के साथ संबंध से है।

उन्होंने कहा, ‘प्रधान मंत्री के साथ मेरी समस्या ये है कि वो इन रिश्तों को तोड़ रहे हैं। अगर वो भारत के लोगों के बीच संबंध तोड़ रहे है तो इसका मतलब ये है कि वो भारत के विचार को तोड़ रहे है। इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे पीएम भारतीयों के बीच संबंध तोड़ते हैं, तो ये मेरा कर्तव्य है, मेरा काम है, लोगों के बीच सेतुओं की मरम्मत की मेरी प्रतिबद्धता है। हर बार जब वह पुलों को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करते हैं, तो प्यार और करुणा के साथ उनकी मरम्मत करना मेरा कर्तव्य है।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि वो देश में विभिन्न परंपराओं, विचारों, धर्मों और संस्कृतियों को समझे बिना पुलों का निर्माण नहीं कर सकते हैं और इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थानों पर विनम्रता और समझने की इच्छा के साथ जाने की जरूरत है राहुल गांधी बोले कि यहां लड़ाई विनम्रता और अहंकार के बीच, क्रोध और करुणा के बीच, स्वार्थ और दूसरों के कल्याण के बीच है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles