2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नारा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नारा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा की अहम बैठक हुई। इसा दौरान पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नया नारा दिया- ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’। सूत्रों के मुताबिक, हर लोकसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी विस्तार से रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक भी तय कर दिए हैं।

बैठक में बताया गया है कि जल्दी ही लोकसभा क्लस्टर्स में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे शुरू हो जाएंगे। बैठक में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा की गई। बैठक में पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा मौजूद थे।

बीजेपी की बैठक में तय हुआ है कि देशभर में विधानसभा स्तर पर नए वोटर्स को लेकर सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे। बैठक में फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवाओं और महिला मतदाताओं से संपर्क पर फोकस किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए। अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

बता दें कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘अच्छे दिन आने वाला है’ नारा दिया था। वहीं पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के स्लोगन पर चुनाव लड़ा था। दोनों ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की अगुवाई में जीत हासिल की थी। भाजपा का मानना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वो पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।

1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस को 48.6 प्रतिशत वोट मिला था। भाजपा के पास इस बार कांग्रेस के इस रिकॉर्ड को सुनहरा मौका है। भाजपा के सामने सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट अयोध्या का भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य, जो कि 22 जनवरी को पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा इसको लेकर देशभर में एक अभियान भी चलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles