भाजपा का आरोप, नरेंद्र मोदी को फंसाने में सोनिया का हाथ

भाजपा का आरोप, नरेंद्र मोदी को फंसाने में सोनिया का हाथ

गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर समय समय पर चर्चा होती रही है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने भी गुजरता दंगों के बाद राजधर्म निभाने की सलाह दी थी.

ताज़ा मामला अब गुजरात पुलिस की SIT की ओर से कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी आरोप और प्रत्यारोप का है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को में कहा कि मोदी को फंसाने और सरकार को अस्थिर करने का मुख्य काम सोनिया गाँधी था.

बता दें कि प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत दिए जाने का SIT ने विरोध किया है . SIT ने तीस्ता की याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. SIT ने दावा किया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रची गई ‘बड़ी साजिश’ में तीस्ता सीतलवाड़ भी शामिल थीं.

अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में लोगों को झूठा फंसाने की साजिश रचने के आरोप में हाल ही में सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया था.

इस रिपोर्ट पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. दिंवगत अहमद पटेल का बचाव करते हुए कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस दिवंगत अहमद पटेल के खिलाफ गढ़े गए शरारतपूर्ण आरोपों को पुरजोर तरीके से खारिज करती है. यह प्रधानमंत्री की उस व्यवस्थित रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह 2002 में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई सांप्रदायिक सामूहिक हत्या को लेकर किसी भी जिम्मेदारी से खुद को बचाना चाहते हैं.’

वहीँ इस मुद्दे पर अपने अटपटे बयानों के लिए सदैव विवादों में रहने वाले भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अहमद पटेल तो केवल एक नाम है, काम तो सोनिया जी का था. उन्होंने अपने राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के जरिए गुजरात की छवि को धूमिल करने की कोशिश की. उनके जरिए नरेंद्र मोदी को घेरने, उन्हें अपमानित करने और उन्हें हटाए जाने की कोशिश की गई. इस पूरे षड़यंत्र की रचियता सोनिया गांधी हैं. सोनिया गांधी ने अपनी तिजोरी से तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपए दिए, ये पैसे अहमद पटेल के जरिए डिलिवर करवाए गए. उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी को पीछे करने के लिए तीस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल किया, ताकि राहुल गांधी को प्रमोट किया जा सके.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles