बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी: अमित शाह

बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी: अमित शाह

लोकसभा चुनावों की तैयारी को तौर पर गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। यहां उन्होंने एक सभा के जरिये राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि राज्य में घुसपैठियों को ममता बनर्जी सरकार रोक नहीं पाई है। यहां सोशल मीडिया के जरिये घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में इतना घुसपैठ हो वहां क्या विकास होगा। इसलिए ही ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं।

आज वोटर कार्ड और आधार कार्ड खुलेआम और अवैध रूप से घुसपैठियों को बांटे जा रहे हैं और वह चुप बैठी है। ममता बनर्जी ने बंगाल की हर स्थिति को खराब ही किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीएए इस देश का कानून है और हम इसे लागू कर के रहेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए को लागू करेगी। इसे कोई रोक नहीं सकता है।

गृहमंत्री ने कहा कि 2026 के चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। लेकिन उससे पहले, आप सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा शानदार जीत हासिल करे। मैं आप सभी से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि पीएम मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं। उन्हें इतने वोट दीजिए कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्हें यह कहना पड़े कि वह बंगाल की वजह से प्रधानमंत्री बने हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा फिर ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है।  उन्होंने कहा कि  मोदी जी बंगाल में कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए लाखों करोड़ रुपये भेजते हैं, लेकिन बंगाल में ‘सिंडिकेट राज’ गरीबों तक पैसा नहीं पहुंचने देता। बंगाल घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार की चपेट में है।

मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया। वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles