भाजपा जनता को औरंगजेब और जिन्ना जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है

भाजपा जनता को मुगल, औरंगजेब और जिन्ना जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है: चौधरी

चुनाव हारने के डर से भाजपा हमें मुगल, औरंगजेब और जिन्ना जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है, ताकि मूल समस्याओं की तरफ हमारा ध्यान ही ना जाए.

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने आज भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के दिल में न तो किसानों के लिए कोई जगह और न ही उनके लिए. चौधरी ने ये हमला गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद बोला है जब अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के दरवाजे जयंत चौधरी के लिए खुले हैं.

जब एनडीटीवी ने जयंत से एक इंटरव्यू लेते हुए पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह ने ये बयान क्यों दिया? इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि जो लोग हमारे साथ और भाजपा के खिलाफ हैं, उन्हें अमित शाह और भाजपा वाले बरगलाना चाहते हैं. वो उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि इनका वोटर हमारे साथ हैं. वो यह मैसेज देना चाहते हैं कि आरएलडी को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें. यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है. उनके दिल में ना मेरे लिए और ना ही जिनकी मैं वकालत या जिनके लिए मैं लड़ते आया हूं किसानों के लिए कोई जगह नहीं है.

जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव हारने के डर से भाजपा हमें मुगल, औरंगजेब और जिन्ना जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है, ताकि मूल समस्याओं की तरफ हमारा ध्यान ही ना जाए.

बता दें कि चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के हथकंडों को समझ गई है लोगों के अंदर भाजपा के खिलाफ नाराजगी है. क्योंकि महंगाई की वजह से उनकी रोजी रोटी पर असर पड़ा है. किसानों की समस्याएं हैं, बेरोजगारी है. अब अपनी मूल समस्याओं को भूलकर कौन इन बातों पर वोट करेगा. भाजपा की हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें केवल एक ही बॉल डालनी आती है, लेकिन अब पिच बदल चुकी है.

ग़ौर तलब है कि चौधरी ने कहा कि भाजपा से मतदाता इतने नाराज हैं कि उनके नेताओं को प्रचार भी नहीं करने दिया जा रहा है. इतनी नाराजगी है तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपना वोट खराब करेगा. जब वोट फीसद बढ़ाने के लिए हमारे सब लोग इतने उत्साहित हैं और मनोबल ऊंचा है. मैं नहीं मानता कि इस माहौल में हम बहुमत के आंकड़े से दूर रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles