भाजपा अध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर किया कटाक्ष

भाजपा अध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर किया कटाक्ष

भाजपा अध्यक्ष रमन सिंह ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए ने कहा कि पार्टी केवल तीन लोगों तक सीमित है। पार्टी ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है। उन्होंने लंबे समय से इस देश के लोगों को लूटा है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह ने हाल ही में संपन्न कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कटाक्ष किया है और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह नॉन-प्लेइंग कैप्टन हैं । जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो कप्तान बनना चाहते हैं और न ही मैदान में उतरना चाहते हैं।

भाजपा उपाध्यक्ष ने चिंतन शिविर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे याद है जब 2013 में चिंतन शिविर हुआ था तब उनकी 13 राज्यों में सरकारें थीं। वही चिंतन शिविर 2022 में फिर से हुआ और अब केवल दो राज्यों में ही सरकार बची है। मुझे लगता है कि इस चिंतन शिविर के बाद अब किसी भी राज्य में कांग्रेस अपनी की सरकार नहीं बचा पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति और सोच के अनुसार यह चिंतन शिविर नहीं बल्कि चिंता शिविर है। सिंह ने आगे कहा ये लोग एक ऐसे व्यक्ति को कप्तान बनाना चाहते हैं जो खुद कप्तान नहीं बनना चाहता। वह नॉन-प्लेइंग कप्तान बनने के लिए भी तैयार नहीं है। राहुल गांधी न तो रन बना रहे हैं और न ही विकेट ले रहे हैं।

रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ मॉडल की भी आलोचना की और कहा कि बघेल ने मॉडल के नाम पर असम और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए वोट मांगे लेकिन उन्हें दोनों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि शुक्रवार को जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें तय किया गया है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles