Site icon ISCPress

भाजपा गैर जरूरी मुद्दों को दे रही है हवा, देश में अघोषित इमरजेंसी

भाजपा गैर जरूरी मुद्दों को दे रही है हवा, देश में अघोषित इमरजेंसी

कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण और कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है।

भाजपा पर गैर जरूरी मुद्दों को हवा देने के आरोप लगाते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा निराश हो गई है और बेवजह ग़ैर जरूरी मुद्दों को हवा दे रही है। देश में तनाव और अविश्वास का माहौल है। हम जो आरोप भाजपा सरकार पर लगाते हैं, अब प्रधानमंत्री मोदी वही आरोप दोहरा कर हमारे ऊपर लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने महात्मा गांधी के समय से ही अहिंसा का संदेश दिया है। आजादी के समय से ही हम त्याग और बलिदान की परिभाषा को जानते हैं। भाजपा सरकार ने कोरोना वायरस साल में बेतहाशा गलतियां की और ठीकरा हमारे ऊपर फोड़ रहे हैं।

 

कोरोना के कारण लगाए गए अनियोजित लॉकडाउन के दौरान लाखों मजदूर सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर हो गए। केंद्र सरकार ने आज तक उनकी मौत के आंकड़े भी नहीं बताए हैं। आज देश में अघोषित इमरजेंसी के हालात हैं। ऐसी अवस्था में आज क्या तुक है कि आप इमरजेंसी लगने के कारणों को गिनाने बैठ जाएं ?

इस से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी और समर्थक विधायकों के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन पर अशोक गहलोत ने कहा कि शिविर में सभी विधायकों ने खुलकर अपनी बात रखी और हमारे बीच अच्छी चर्चा रही। विधानसभा सत्र और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यह चिंतन शिविर आयोजित किया था जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन समेत अन्य कांग्रेसी नेता और विधायक मौजूद रहे।

Exit mobile version