भाजपा पर लगा केजरीवाल के घर पर हमले का आरोप

भाजपा पर लगा केजरीवाल के घर पर हमले का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले का आरोप भाजपा पर लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या कर रहे थे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बयान दिया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के ड्रामों से हटकर सरकार और फिल्म निर्माता देशवासियों को फिल्म दिखाना ही चाहते हैं तो डायरेक्टर को चाहिए कि वह इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दे।

 

अरविंद केजरीवाल के बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईपी कालेज से लेकर सीएम आवास तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास के गेट में तोड़फोड़ की। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे ,सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए गए हैं।

बता दें कि इस से पहले लोकसभा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार यह बताए कि उसने पिछले 7 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया है।

महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए क्या काम कर रही है।

केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘अगर कोई बच्चा कुपोषित रह जाता है, तो एक मां उसके साथ क्या करती है? सुप्रिया सुले ने संसद में बोलते हुए कहा कि सात सालों तक उसे अच्छा खाना-पीना देगी और उसे स्वस्थ बनाएगी। मेरा बच्चा कुपोषित है, यह चीख पुकार करती हुई भटकेगी नहीं। सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में कश्मीरी विस्थापितों के लिए क्या किया है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles