भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, साजिश तो नहीं कर रही भाजपा

भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, साजिश तो नहीं कर रही भाजपा छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक स्वतंत्र संस्था के रूप में चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदिग्ध है।

भूपेश बघेल ने कहा कि ओमीक्रॉन के अभी कुछ ही मामले हैं। भाजपा सरकार चुनाव टालने की साजिश तो नहीं कर रही है। एक स्वतंत्र संस्था के रूप में चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदिग्ध हो गई है क्योंकि वह प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बुलाई गई बैठक में वह भी शामिल हुए थे।

बता दें कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी संशय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश और पंजाब , गोवा उत्तराखंड , मणिपुर जैसे देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह चुनाव को स्थगित कर दें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब कोरोनावायरस के कारण लोगों की मौत हो रही थी तब भी चुनाव नहीं टाले गए थे लेकिन अब जबकि ओमीक्रॉन के मामले बेहद कम हैं फिर भी चुनाव टालने की बात की जा रही है। कहीं भाजपा चुनाव टालने की साजिश तो नहीं कर रही है।

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ सोमवार को चुनावी राज्यों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को टीका कार्यक्रम तेज़ करने के लिए कहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि उत्तराखंड और गोवा में टीकाकरण 100% है जबकि उत्तर प्रदेश ,पंजाब और मणिपुर में कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक लेने वालों का प्रतिशत भी बहुत कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles