कोरोना से सतर्क रहें, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना से सतर्क रहें, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कोरोना के मुद्दे पर गुरुवार को दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की तरफ से दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई जिसमें दिल्ली के अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ पूरी तरह हालात पर निगरानी रखने का दिशा निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बैठक में कहा कि हमें कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर एक संपूर्ण सरकार के अप्रोच से काम करने की जरूरत है। अस्पतालों को तैयारियों की मॉक ड्रिल करनी होगी और कोविड की निगरानी बढ़ानी होगी। साथ ही लोगों के साथ प्रभावी कम्यूनिकेशन भी रखना होगा ताकि समय रहते संक्रमण पर काबू पाया जा सके और प्रभावितों को सही इलाज मुहैया हो।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि हर तीन महीने में एक बार सभी अस्पताल कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल करें। मैं सभी राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी सहायता का भरोसा देता हूं। हमारी तैयारियों में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य का मामला कोई राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है।

कल सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा सकती है। दिल्ली में कोरोने के मामले बढ़े जरूर है लेकिन अभी तक दिल्ली में किसी भी प्रकार की मास्क अनिवार्यता और सामाजिक दूरी को लेकर कोई भी नियम-पाबंदी लागू नहीं की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि सर्दियों के मौसम में ठंड की स्थिति और आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए हर तरह के बचाव के उपाय अपनाए जाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है।

वहीं केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,749 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles