असम, मदरसा पर चला बुल्डोज़र, आतंकी कनेक्शन का आरोप

असम, मदरसा पर चला बुल्डोज़र, आतंकी कनेक्शन का आरोप

असम सरकार ने एक बार फिर एक मदरसा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मदरसा पर बुल्डोज़र चला दिया है.

सरकार ने बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी पार्ट- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा पर कार्रवाई करते हुए इस पर बुल्डोज़र चला दिया है.

असम सरकार द्वारा मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया यह तीसरा मदरसा है. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े पेश इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार ने मदरसों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दी है.

 

मीडिया सूत्रों के मुताबिक रातों रात मदरसे को खाली करवाते हुए यहाँ रहने वाले छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया. पुलिस ने इस मदरसे में सर्च ऑपरेशन चलाया तो प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

बता दें कि इस से पहले भी असम सरकार ने बारपेटा जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्यों को चार साल तक पनाह देने वाले एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया था. बारपेटा जिला प्रशासन ने सोमवार को ही इस मदरसा को ध्वस्त किया था. आतंकियों के साथ जुड़ाव के लिए मोहम्मद सुमन उर्फ इस्लाम को इस साल जनवरी में गिरफ्तार गया था जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी स्वप्नील डेका ने कहा कि मदरसा संरचनात्मक रूप से कमजोर था और यह मानव निवास के लिए सुरक्षित नहीं था तथा इसे पीडब्ल्यूडी विनिर्देशों / आईएस मानदंडों के अनुसार नहीं बनाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles