जब तक जान है, धरना स्थल नहीं छोडूंगा: राकेश टिकैत

यूपी गेट पर धरना दे रहे किसानों से गाजियाबाद जिला प्रशासन धरना स्थल खाली कराने में लगा हुआ है साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत और पुलिस अधिकारियों के बीच धरना स्थल को खाली करने के लिए बातचीत चल रही थी पुलिस के बहुत समझने पर भी किसान नेता टिकैत ने कहा है अगर कानून वापस नहीं हुआ तो वह आत्‍महत्‍या कर लेंगे। साथ ही उन्‍होंने गिरफ्तारी की बात कहते हुए कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। माना जा रहा है कि धरना स्थल आज रात में खाली करा लिया जाएगा। डीएम अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। मेरठ रेंज से भारी फोर्स यहां आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से सीधे संकेत दिए गए हैं कि किसानों को धरना स्थल से हटाया जाए।

दिल्ली हिंसा के बाद धरना स्थल पर अब बहुत कम लोग ही बचे हैं। धरना स्थल से तंबू हटाया जा रहा है। इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

डीएम ने एक नोटिस देकर राकेश टिकैत ने यूपी गेट से धरना स्थल खाली करने को कहा था जिस का जवाब देते हुए टिकैत ने कहा है कि जब तक जान है ये स्थान नहीं छोडूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles