योगी सरकार को एक और झटका, मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा

योगी सरकार को एक और झटका, मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक आते भाजपा के सितारे गर्दिश में दिखाई दे रहे हैं एक के बाद एक नेता भाजपा से इस्तीफ़ा देते हुए नज़र आ रहे हैं पिछले दिनों कुछ इस्तीफे के बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया हैं.

बता दें कि सैनी योगी सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है. सबसे पहले, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को और दारा सिंह चौहान ने बुधवार को इस्तीफा दिया था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को धर्म सिंह सैनी को फ़ोन करके मनाने की कोशिश की थी. लेकिन इसके बावजूद आज धर्म सिंह सैनी ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की है जिससे ये लग रहा है कि सैनी भी जल्द ही सपा का दमन थाम सकते हैं

ग़ौर तलब है कि तीन दिन में योगी कैबिनेट से तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. भाजपा के लिए एक करारा झटका है क्योंकि तीनों मंत्री ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. सैनी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट सेे विधायक हैं. 24 घंटे पहले ही सैनी ने दावा किया था कि वह भाजपा नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रियों के अलावा, भाजपा से 5 विधायक भी अलग हुए हैं.

समाजवादी सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने धर्म सिंह सैनी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्वीट मेला होबे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन कराने वाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!”

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित पत्र में सैनी ने लिखा है: “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है, किंतु जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाकर सरकार बनाने का काम किया, उनकी एवं उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles