कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ

कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ

सिब्‍बल ने खुलासा किया कि उन्‍होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और वह अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगें ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। सिब्‍बल ने इस बात का खुलासा किया कि उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय तौर पर राज्यसभा जाएंगे। कपिल सिब्बल ने कहा मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिब्‍बल का इस्‍तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। पिछले कुछ समय में पांच नेता कांग्रेस पार्टी का दामन छुड़ चुके हैं।

बता दें कि कपिल सिब्‍बल के रिश्ते कांग्रेस हाईकमान के साथ कुछ समय से अच्छे नही चल रहे थे और अब उनका थ रिश्ता सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच चुका है। इस महिने राजस्‍थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले सिब्‍बल ने गांधी परिवार पर निशाना साधा था। मार्च में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में सिब्‍बल ने यह भी कहा था कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी दुसरे को मौका देना चाहिए। सिब्‍बल कांग्रेस के असंतुष्‍ट धड़े G-23 के अहम सदस्‍य के तौर पर पार्टी में संगठनात्‍मक सुधार की आवाज मुखरता से उठा रहे थे।

याद रहे कि पिछ्ले कुछ महिनों में कांग्रेस पार्टी से पांच बड़े और क़दअवर नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है जिन में अब कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल हो गया है । इस से पेहले हर्दिक पटेल,सुनील जाखड,अश्‍वनी कुमार,आरपीएन सिंह जेसे बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles