भारत के विशिष्ट आर्थिक जोन में बिना अनुमति अमेरिका के सातवें बेड़े के एक जहाज़ के गश्त करने बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे। अब अमेरिका डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। भारत के पक्ष में रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेता भी आगे आए हैं।
भारत ने अमेरिकी नौसेना से अपनी सख्त आपत्ति दर्ज की थी। भारत को इससे ज्यादा हैरानी अमेरिकी जवाब से हुआ था। भारत की इस आपत्ति पर अमेरिका ने बेहद रुखा उत्तर दिया था। अमेरिका का कहना है कि उसके सातवें बेड़े की कार्रवाई अंतराष्ट्रीय कानून के अनुरूप है।
अमेरिकी सेना का कहना है कि अमेरिकी नौसेना हर दिन हिंद महासागर क्षेत्र में काम करती है। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अमेरिकी नौसेना को जहां जाने की अनुमति होगी, वहां अमेरिका उड़ान भरेगा और जहाज लेकर जाएगा। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि भारत का दावा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत असंगत है।
लेकिन इस पूरे मामले में अब अमेरिकी थिंक टैंक और रिपब्लिकन सांसद ने भारत का पक्ष लिया है । रिपोर्ट के अनुसार इस थिंक टैंक का मानना है कि हिंद प्रशांत और दक्षिण चीन सागर में चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई भी देश नहीं है।
अमेरिका के लिए भारत का बड़ा योगदान है। इसके बेहतरीन पेशेवर लोग और मजबूत राजनीतिक और सांस्कृतिक स्थितियां सदैव फायदेमंद रही हैं। सीनेट की विदेशी संबंधों की समिति के ताकतवर सदस्य और रिपब्लिकन सीनेट टोड यंग सहित कई सांसदों ने कहा है कि ऐसे संकटकालीन समय रूस से मिसाइल प्रणाली खरीद के मामले में भारत पर कोई प्रतिबंध लगाया तो हम भरोसेमंद साथी को गंवा देंगे।
टोड ने कहा कि इसका असर क्वाड पर भी पड़ेगा, जो चीन से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। थिकटैंक ने भी कहा है कि भारत अमेरिका के लिए बहुत ही विश्वस्त सहयोगी है। चीन से मुकाबला करने में भारत ही सक्षम है। ऐसी स्थिति में अच्छे मित्र की तरह ही उसके साथ व्यवहार करना होगा।


popular post
यूएई ने सूडानी सेना पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप लगाया
यूएई ने सूडानी सेना पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप लगाया यूएई ने हथियारों
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा