इलाहाबाद , ज़हरीली शराब ने ली 14 लोगों की जान, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इलाहाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है। वहीं, प्रशासन इस मामले पर लीपापोती करने में लगा हुआ है। प्रशासन की माने तो शराब की वजह से सात लोगों की मौत हुई है। जबकि अभी तक ज़हरीली शराब 14 लोगों की जाना ले चुकी है। पिछले तीन दिनों में चौदह लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अब जाकर सरकारी अमला सक्रिय हुआ है। मौते के आंकड़ों को लेकर प्रशासन अब तक तथ्य नहीं बता रहा था। सरकारी अमले ने अब भी इस घटनाक्रम में सात लोगों की मौत की बात कबूली है। बाक़ी सात लोगों की मौत को लेकर अफसर लीपापोती कर रहे हैं।

सात लोगों का पोस्टमार्टम कर शराब पीने से मौत की पुष्टि कर दी गई है। बाक़ी सात लोगों का बिना पोस्टमॉर्टम कराये ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने सात लोगों की शराब से मौत की बात कबूली है। बीते तीन दिनों प्रशासन झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहा था।

प्रशासन ने शर्मिंदगी से बचने के लिये विभागीय कार्रवाई की है। शराब कांड में चौकी इंचार्ज समेत चार लोग सस्पेंड किये गये हैं। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles