जाति धर्म के बाद अब किसानों को बांटने में लगी मोदी सरकार : राकेश टिकैत

गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के बाद जब लगने लगा था कि किसान आंदोलन शायद खत्म हो जाए तभी अपने आंसुओं से किसानों को फिर से मोर्चे पर खींच ले आने वाले टिकैत अब किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बन गए हैं।

किसान आंदोलन को शक्ति प्रदान कर रही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खाप पंचायतों ने अब इस आंदोलन में जान फूंक दी है। ऐसी ही एक खाप पंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जताई धर्म में बांटने के बाद सरकार अब किसानों को छोटा बड़ा किसान में बांटने पर लगी हुई है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसान नेता सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे देश में जाएंगे, यह सिर्फ हरियाणा और पंजाब का आंदोलन नहीं है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती न्याय की धरती है यहीं से न्याय होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पार्लियामेंट से वह कहते हैं कि यह आंदोलनकारी परजीवी है, क्या भगत सिंह, हमारे क्रांतिकारी परजीवी थे?

टिकैत ने कहा कि किसान को सबसे प्यारी चीज जमीन है, यह उसी की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “यह क्रांति की धरती है, आप आने वाले पीढ़ी के लिए आंदोलन करिए, सरकार मान नहीं रही, सरकार कुछ लड़कों को लाल किले ले गए। हमें इन साजिशों से बचना होगा, वो हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जाति, धर्म के बाद अब छोटा और बड़ा किसान कहकर बांट रहे हैं। ”

टिकैत ने महापंचायत में आये हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को बात करनी है तो हमारे जत्थेबंदियों से बात करें। जो वो तय करेंगे, वही होगा। उन्होंने कहा, “2 अक्टूबर का अल्टीमेटम दे दिया है। दिल्ली में संख्या कम है, इसे बढानी है। हमारे पंच और मंच वही रहेगा, किसान खेतों के साथ साथ आंदोलन में भी रहेगा। आपको क्रमवार तरीके से योगदान देना है, आंदोलन के नाम पर किसी को चंदा मत देना। ”

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान की पगड़ी और सम्मान के साथ समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आप लोग इनके बहकावे में मत आना, रोटी को बाजार की वस्तु नहीं बनने देंगे, भूख पर रेट तय नहीं होने देंगे, अनाज तिजोरी में बंद नहीं होगा।” उन्होंने आगे कहा कि किसान सरकार की गलत नीतियों से कर्ज में आया और किसान क्रेडिट कार्ड पर 300 फीसदी ब्याज देता है। नेताओं की तनख्वाह 500 फीसदी बढ़ती है। खाप पंचायत हमेशा न्याय के लिए लड़ी है. राकेश टिकैत ने कहा, “युवा गुस्सा त्यागे और अपनी मिट्टी से लगाव बढ़ाए, तभी ये बच सकता है। गाजीपुर बॉर्डर सप्लाई काटी तो हमने पानी मांगा, आप आंदोलन में सहयोग दें, भंडारों में योगदान दें।”

popular post

ग़ाज़ा में ‘मानवीय शहर’ बनाना एक बड़ी रणनीतिक ग़लती है: इज़रायली सेना

ग़ाज़ा में ‘मानवीय शहर’ बनाना एक बड़ी रणनीतिक ग़लती है: इज़रायली सेना फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *