अभिषेक मनु सिंघवी ने G-23 से लगाई गुहार, पहले चुनावी राज्यों में पार्टी को करें मज़बूत

देश की सबसे बड़ी राजैनतिक पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर पार्टी नेतृत्व के प्रति असंतोष के स्वर उठ रहे हैं। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा शनिवार को जम्मू में बुलाए गए जी-23 नेताओं के सम्मेलन ने कई आशंका को जन्म दे दिया है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर असंतोष को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस की विरासत व इतिहास की दुहाई देकर कहा कि इन नेताओं का पार्टी में बहुत सम्माान है। अभी इन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के अधिकाधिक प्रयास करना चाहिए। बता दें जम्मू सम्मेलन में असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर उनकी उपेक्षा करने व बगैर उनसे परामर्श के फैसले करने और किसी भी निर्णय पर पार्टी में आम सहमति नहीं बनाने को लेकर हमला बोला है। उनके इस बगावती तेवरों को सिंघवी ने ठंडा करने का प्रयास किया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जम्मू सम्मेलन में शामिल प्रत्येक नेता का पार्टी में आदर है। हमें गर्व है कि ये नेता हमारी पार्टी में हैं। मुझे यकीन है कि इन नेताओं को भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने का उतना ही गर्व होगा, इसलिए वे इस कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं। मैं जो भी उनसे कह रहा हूं वह पूरे आदर के साथ कह रहा हूं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मैं कांग्रेस व इन नेताओं के बीच तीन-चार दशकों की परंपरागत विरासत का आदर करता हूं।
सोनिया ने बनाया सीएम
सिंघवी ने कहा कि हमें गर्व है कि आजाद ने सात से ज्यादा बार संसद में कांग्रेस का झंडा उठाया है। वे पांच बार राज्यसभा व दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं। यह कार्यकाल मोटे तौर पर 40 साल का होता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री मनोनीत किया था। मैं विनम्रतापूर्वक कहता हूं कि कांग्रेस के लिए हमारा श्रेष्ठ योगदान आपसे में व्यस्त रहने में नहीं, बल्कि पांच राज्यों में पार्टी के रोज चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने से होगा। सिंघवी ने कहा कि वह उन सवालों का जवाब नहीं देंगे, जो मामले को सनसनीखेज बनाएंगे और मूल मुद्दों को कमजोर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles